रविवार, 10 अप्रैल 2016

Home

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, आगरा संभाग 

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण पाठ्यचर्या 2016-17

पाठ्यचर्या निदेशक - सुश्री राजकुमारी निगम, 
प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय क्रमांक १ ग्वालियर 
आयोजन स्थल -केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक १ ग्वालियर ,
रेलवे स्टेशन के पास, गाँधी रोड, शक्ति नगर, ग्वालियर -474002
फ़ोन :-  0751-2341208, 2230669
E-mail  -   kv1gwl@gmail.com

प्रतिभागी  कार्य हेतु ईमेल  -  kvsischindi@gmail.com


सुनहरे पलों की स्मृतियाँ 



प्रशिक्षण शिविर स्मारिका 

सुनहरे पलों की स्मृतियाँ

सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर में, ग्वालियर आए हम
तापमान 45 डिग्री, गर्मी से बेदम, आ गए के.वि.क्र. वन
लेकिन आप सभी से मिलकर, धन्य हो गए हम

माँ शारदे के दर्शन से, ह्रदय हुआ पावन
पुष्प सुगंध से महक रहा था, कक्ष का वातावरण
सबसे पहले मिलकर हमने, किया चरण वंदन
पारस्परिक परिचय से हमने, किया हार्दिक अभिनन्दन

सुश्री राजकुमारी मैडम का स्नेही अपनापन
श्री मीणा सर की मुस्कान ने दूर किए सब गम
सौम्य, विनम्र, बहुप्रतिभाशाली हैं संसाधकगण
और एक से एक बढ़ चढ़कर आमंत्रित अतिथिगण
एन सी ऍफ़, नवाचार, आदर्श पाठ और हिंदी शिक्षण
आचार संहिता, राजभाषा, जीवन कौशल और मधुर सम्प्रेषण

कोई ज्ञाता, कोई व्याख्याता और परामर्शदाता
खेल खेल में ही जुड़ जाता कम्पुटर से नाता
कभी पी पी टी, कभी टंकण तो कभी कोई ब्लॉग बनाता
सभी समस्याओं का सरल निदान पाता

साथियों ने भी अपने गुण से मोह लिया है मन
गीत कविता लोकगीत और गए खूब भजन
खानपान की देख व्यवस्था, मन हुआ प्रसन्न
प्रतिदिन खाते हैं हम मन पसंद व्यंजन

कसक से ठसक की ओर अब बढ़ चले  हमारे कदम
अगली बार मिलेंगे फिर, उत्साहित है मन
बारह दिनों की पूँजी है, स्नेह और आशिर्वचन
आप सभी स्वीकार करें हमारा हार्दिक नमन

शुभेक्षाओं के उपहार लेकर, उपस्थित है समूह सुमन
सुनहरे पलों को समेटकर, प्रस्तुत करती हूँ प्रतिवेदन

श्रीमती संध्या जैन एवं साथी



आवश्यकता विश्लेषण द्वितीय चरण 


प्रादर्श प्रश्न पत्र 


मध्य ज्ञान परीक्षा